हार पहनाकर और फूल देकर सीओ सदर ने सिखाया सबक

2020-11-08 25

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में यातायात नियमों का पालन न करने वालों को खाकी ने नए अंदाज में सबक सिखाया है। सीओ सिटी ने यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वालों को फूल माला पहनाकर भविष्य में दोबारा लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि जनपद महोबा में इस वख्त खाकी द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी महोबा के निर्देश पर चलहे जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। चालान काटने से लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। सीओ सदर ने शहर के तमाम चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही लापरवाही बरतने वालों को फूल माला पहना कर भविष्य में दोबारा ऐसी भूल न दोहराने की चेतावनी दी है। 

Videos similaires