अयोध्या: पुरानी रंजिश में महिला रमपता कि लाठियों से पीटकर हत्या

2020-11-08 9

अयोध्या जिले में थाना पटरंगा के मैरामऊ में पुरानी रंजिश में महिला रमपता की लाठी से पीटकर हत्या। पति पूर्णमासी व बेटे बृजेश ने भागकर बचाई जान। पुरानी रंजिश में घात लगाए बैठे विरोधियों ने देर रात किया हमला। मृतका रम पता पति और बेटे के साथ खेत से धान काट कर लौट रही थी। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया।