मिलावटी होने की आशंका में 1513 किलो मावा पकड़ा
2020-11-07
48
कोटा. शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत डीएसटी टीम, नयापुरा व गुमानपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलावटी होने की आशंका में शनिवार को दो थाना इलाकों में कुल 1513 किलोग्राम मावा पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में दो जनों को निरुद्ध किया।