उज्जैन: स्मार्ट सिटी द्वारा महाकाल मन्दिर क्षेत्र के विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के कई कार्य, जिनमें बड़े रूद्र सागर में मीडवे झोन, महाकाल थीम पार्क एवं सौंदर्यीकरण के कार्य अब दिखाई पड़ने लगे हैं। रूद्र सागर के विशाल क्षेत्र में लगाने के लिये मूर्तियां भी तैयार की जा रही हैं। इनमें से काफी कुछ बन गई हैं। हरिफाटक ब्रिज के पास से लेकर भारत माता मन्दिर को जोड़ने वाले चौराहे तक म्यूरल वाल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस वाल पर आकर्षक शिल्पकला के नमूने तैयार किये जा रहे हैं एवं धार्मिक एवं पौराणिक देवी-देवताओं के चित्र उकेरे जा रहे हैं। कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने शनिवार दोपहर मे स्मार्ट सिटी के मृदा फेज-1 के कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।कलेक्टर ने रूद्र सागर में किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया ।