शामली: भारतीय किसान सेना के पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रांत चैधरी ने कहा कि किसानों पर पाती और पराली जलाने को लेकर दर्ज किए मुकदमों व बकाया गन्ना भुगतान न होने पर आगामी 12 नवंबर को शामली कलक्ट्रेट में अमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। उन्होने प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि कृषि देश की रीढ है। गन्ना भुगतान न होने से गरीब, मजदूर और किसानों के घर दीवाली और त्यौहार नही मन पायेगे। उन्होने कहा कि जब तक किसानों के खातों में गन्ने का बकाया भुगतान नही पहुंचेगा तब तक वह 12 नवंबर से कलेक्ट्रेट परिसर पर आमरण अनशन कर सत्याग्रह करेगे।