शाजापुर के सुनेरा थाने के समीप ट्रक अपने आगे चल रहे ट्रक से टकराकर खाई में गिर गया| जिसमें सवार एक ड्राइवर एवं क्लीनर को पुलिस एवं राहगीरों की मदद से बचाया गया| ट्रक सारंगपुर से इंदौर की ओर जा रहा था तभी गेहूं के ट्रक से टकराने से यहां हादसा हो गया| हादसे में 2 लोग घायल जिसको लोगों की मदद से ट्रक से बाहर निकाला गया| ट्रक में लोहे के पत्थर भरे हुए थे ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुए हादसा|