किसानों की समस्याओं के निराकरण के कैम्प में कोविड-19 का उलंघन

2020-11-07 2

फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के आदेश पर आयोजित हुए किसानों की समस्याओं के निराकरण के कैम्प में कोरोना प्रोटोकॉल तार-तार नजर आया| अधिकारी से लेकर फरियादी तक सभी बिना मास्क के भीड़ में लगे थे| दरअसल डीएम के आदेश पर विकास खंड परिसर में तीन टेबल लगायी गयी थी| लेकिन किसान सम्मान निधि ना मिलने के लिए आ रही समस्या को दूर करने के लिए विकास खंड कार्यालय में कृषि विभाग के कर्मचारी मोर्चा संभाल रहे थे| लेकिन भीड़ बेकाबू होनें से सोशल डिस्टेसिंग तो तार तार हुई मास्क भी ना लगाये होनें से कोरोना का खतरा बना रहा| कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार सिंह नें भी मास्क नही पहना था| भीड़ को काबू करने के लिए कोई साधन नजर नही आया| जिससे पूरा दिन लोग परेशान रहे|

Videos similaires