Sabse Bada Mudda : लगा पोस्‍टर, भागे दंगाई

2020-11-07 14

CAA के खिलाफ दंगा करने वालों के लखनऊ में पोस्‍टर लगाने के बाद राजनीति गरमा गई है. पोस्‍टर लगने के बाद दंगे के आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फरवरी में भी योगी सरकार ने दंगाइयों के पोस्‍टर लगाए थे. महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों का पोस्‍टर भी लगाने का आदेश योगी सरकार ने दिया था.