केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले: मुझे तो महंगाई ऐसी दिखाई नही देती दोस्त

2020-11-07 1

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में बीजेपी नेता राजेश अग्रहरि के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी सरकार के मंत्री संजीव बालियान ने शिरकत किया। मीडिया से रूबरू होते हुए विपक्ष द्वारा लगातार महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले सवाल पर उन्होंने बेतुका जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा मुझे तो महंगाई ऐसी दिखाई नही देती दोस्त, थोड़े दिन के लिए प्याज की कीमत अगर बढ़ी-घटी, आलू का रेट बढ़ा-घटा उसे महंगाई से जोड़ना उचित नही।
मंत्री संजीव बालियान ने आगे कहा कि दो रूपए महंगा जा रहा तो वो किसान के पास जा रहा इसे महंगाई से नही जोड़ना चाहिए किसान हित से जोड़ना चाहिए। उन्होंने किसान बिल मुद्दे पर कहा मुझे आजतक एक भी किसान नेता नही मिला जो ये बता सके बिल में कमी क्या है़। ये बिल अगर किसान हित में ना होता तो सबसे पहली आवाज उठाने वाला संजीव बालियान होता। ये पूरी तरह से किसान हित में है कुछ लोग अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं।

Videos similaires