हरदोई के तहसील सवायजपुर के ब्लाक सांडी के अंतर्गत आने वाले नयागांव रोरा रोड स्थित गौशाला के पास घनश्याम बाल्मीकि के घर पर अचानक आग लगने से लाखों की गृहस्थी हुई जलकर खाक। जबकि उस गरीब परिवार के पास न तो खेत है और ना ही जीवन यापन करने के लिए घर बचा हुआ है। वहीं समाजसेवी डॉ संजय सिंह कुशवाहा ने जिला अधिकारी अविनाश कुमार को फोन करके जानकारी दे दी है। जिला अधिकारी महोदय ने आश्वासन दे दिया है। कल सुबह आकर पीड़ित की भरपूर मदद करेंगे।