शुजालपुर थाने में पुलिस की गुंडागर्दी इस थाने पर पैसा फेंको तमाशा देखो सुदखोरों का साथ निभा रहे आरक्षक विपिन तोमर भूपेंद्र मनोरिया घनश्याम बैरागी पैसे दिलाने के लिए पीड़ित बेसहारा लोगों को तिगड़ी कर रही परेशान। वही शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव सूदखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चला रहे हैं। लेकिन सुजालपुर थाने पर एसपी श्री पंकज श्रीवास्तव के आदेश का उल्लंघन हो रहा है। तिगड़ी कर रही विपरीत काम एक तरफ कोरोना महामारी जैसी बीमारी से पूरा देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ चुकी है। लेकिन पुलिस थाना सुजालपुर की तिगड़ी सूदखोरों का साथ निभा कर बेसहारों को परेशान कर रही है। इस बात से तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूदखोरों से इनको अच्छी खासी मोटी रकम मिल चुकी है और यह पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पीड़ित राजा शाह के द्वारा एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी।