बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज वोटिंग शुरू. सभी की निगाहें राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागबंधन (Mahagatbandhan) के बीच कांटे के मुकाबले पर टिकी हैं. चुनाव में राजग जहां एंटी इन्कम्बेंसी फैक्टर को टालने के लिये पूरा जोर लगा रहा है, वहीं राजद नीत महागठबंधन भी पूरे जोश में है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, निर्वाचन आयोग के निर्देशन में निर्वाचन विभाग निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने के लिये कृतसंकल्प है. जिलों में मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा कोविड-19 संक्रमण से बचते हुए समस्त गतिविधियां संचालित की जा रही हैं
#Biharlection2020 #BJP #NDA