पुलिस ने दो शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार किए, कब्जे से अवैध शराब बरामद

2020-11-06 7

जनपद शामली की कांधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव खेड़ा कुरतान के निकट मुर्गी फार्म से दो शराब तस्करों को दो पेटी हरियाणा मार्का अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गुरूवार की देर शाम को मुखबिर ने गंगेरू पुलिस चौकी इंचार्ज मनेंद्र सिंह को सूचना दी कि क्षेत्र के गांव खेड़ा कुरतान के निकट मुर्गी फार्म पर दो शराब तस्कर हरियाणा मार्का अवैध शराब को सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर दोनों शराब तस्करों की घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के कब्जे से दो पेटी हरियाणा मार्का अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों शराब तस्करों ने अपने नाम नीटू पुत्र ताराचंद व दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव गंगेरू बताया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

Videos similaires