पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के मनी माउंटा मार्केट के पास में स्थित एक होटल के संचालक पर गुरुवार शाम अज्ञात कार सवारों ने फायर किया, लेकिन मिस फायर होने से जान माल का नुकसान नहीं हुआ| घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने से हरकत मे आई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी| पुलिस का कहना है कि पीड़ित होटल संचालक ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। श्याम कुंज सरस्वती पुरम निवासी शैलेंद्र मिश्रा उर्फ शिंकू का मनी माउंटा मार्केट के पास स्थित होटल शिवम इन्टरनैशनल के संचालक हैं। घटना गुरुवार शाम की है, सिन्कू मिश्रा अपने होटल में अंदर मौजूद थे।होटल के सामने से लोगों का आना जाना लगा रहता है,उसी समय उधर से गुजरे ब्रेजा कार सवारों ने हाथ बाहर निकाल कर फायर कर दिया। फायर मिस हो जाने से संचालक की जान बच गई।वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। इंस्पेक्टर पीजीआई कण्व कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है,सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।