हरदोई: आर भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ पुलिस ने किया आतंकवादियों जैसा सुलूक। कमिश्नर परमवीर सिंह के निर्देशानुसार पुलिसकर्मियों ने अर्णब गोस्वामी के घर में जबरदस्ती घुस कर अर्नब गोस्वामी तथा परिजनों के साथ पुलिस ने की मारपीट साथ ही बिना कुछ बताए जबरदस्ती मारपीट कर गाड़ी में बिठाकर ले गए। पत्रकार एकता संघ ने प्रधानमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा भेजा और मांग की थी रिहाई के साथ-साथ अर्णब गोस्वामी के घर में जबरदस्ती घुसने तथा एडिटर इन चीफ को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जाए दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। तथा साथ ही यह भी मांग की जिस तरह से तीन स्तंभों को मजबूती प्राप्त है। उसी तरह देश के चौथे स्तंभ को वरीयता दी जाए तथा पूरे देश में पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। मीडिया कर्मियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। पत्रकारों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमें वापस ले अर्नब गोस्वामी तुरंत रिहा किया जाए|