भारतीय फैन्स ने बचपन में भाईयों और दोस्तों के साथ घर पर ही प्रोफेश्नल अंदाज में कुश्ती की होगी। लेकिन इस बार दो चूहों ने इसी अंदाज में फाइट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। किराने की दुकान पर दो चूहे एक-दूसरे से भिड़ गए और एक दूसरे को उछल-उछलकर लातें मारने लगे। पीछे से डब्लूडब्लूई की कमेंट्री सुनाई दी जा सकती है। इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नेक-टू-नेक चल रहा है।'