सड़क हादसे में मासूम की गयी जान, मचा कोहराम

2020-11-06 4

सड़क हादसे में मासूम की गयी जान, मचा कोहराम
#Sadakhadsa #masoom ki gyi Jaan #macha kohram
जनपद मुजफ्फरनगर में हुए एक सडक हादसे में एक 6 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जिसके बाद मृतक बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों बुढाना खतौली मार्ग पर जाम लगा दिया वंही ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर ट्रक लेकर फरार हो रहे ट्रक चालक पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया दरअसल मामला थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव कल्याणपुर का है जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक 6 वर्षीय बच्चे अयान को बुरी तरह कुचल दिया जिसमे अयान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए परिजनों की हालत देखकर ग्रामीणों को गुस्सा आ गया जिन्होंने रोड जाम कर दिया वंही घटना को अंजाम देकर ट्रक को लेकर भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने भसाना शुगर मिल के निकट पकड़ लिया ग्रामीणों को भी इसका पता चला तो ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पुलिस की गाड़ी से उतारने का प्रयास किया मगर पुलिस उसे किसी तरह भीड़ से बचाकर थाने ले गयी रोड जाम की सूचना पर एसडीएम बुढाना कुमार भूपेंद्र व सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया