आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (MM Naravane) तीन दिवसीय नेपाल दौरे पर हैं. इस दौरान नेपाल ने जनरल नरवणे को 'जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी' (General of Nepal Army) की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. चीन के साथ सीमा पर चल रही तनातनी के बीच ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण है.
#NepalArmy #MMNaravane #IndiaNepalBorder