ब्रिगेडियर एचआर देसाई ने किया 10-MP बटालियन का दौरा

2020-11-06 3

उज्जैन में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंदौर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एचआर देसाई के द्वारा निरीक्षण किया गया। 10 एमपी बटालियन एनसीसी उज्जैन में आज ग्रुप मुख्यालय इंदौर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एचआर देसाई द्वारा निरीक्षण किया गया। बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल अरुणाभा कुंडू द्वारा ग्रुप कमांडर की आगवानी की गई एवं कैडेटों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर देसाई ने बटालियन का भ्रमण कर सूबेदार मेजर धर्मेंद्र सिंह, कैप्टन मोहन निम्बोले, लेफ्टिनेंट कानिया मेंडा, चंद्रशेखर शर्मा, सरोज रत्नाकर, प्रमित बदेका, टी.ओ तालिब हुसैन, दीपेश धनवट तथा अन्य उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी से परिचय प्राप्त किया गया। उनके द्वारा कोविड-19 के समय में एनसीसी गतिविधियों को किस प्रकार संचालित किया जाए इस बाबत मार्गदर्शन प्रदान किया गया, उक्त अवसर पर कर्नल एमएस कालरा डिप्टी ग्रुप कमांडर एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इंदौर भी उपस्थित थे।  

Videos similaires