दिल्ली में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से इस दिवाली पटाखे नहीं जलाने का अनुरोध किया। दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर से 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्थानीय लोगों ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है।