एसपी महोबा से लगाई न्याय की गुहार

2020-11-06 3

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक महिला और उसके परिजनों ने खाकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी महोबा की चौखट पर पहुच महिला ने न्याय की गुहार लगाने के साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं। महिला का आरोप है कि देर रात खाकी धारियों ने न सिर्फ उसके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया है बल्कि उससे जबरन 5000 की वसूली भी की है। आपको बता दें कि कुलपहाड़ थानाक्षेत्र के सुगिरा गांव निवासी एक परिवार ने खाकी पर मारपीट और जबरन वसूली जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। न्याय की फरियाद लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुची महिला और उसके पति ने एसपी से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौपा है। महिला और उसके परिजनों का आरोप है कि मकान के निर्माण के मंगाई गए बालू भरे ट्रैक्टर को 04 पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन अपनी गिरफ्त में ले लिया गया था। जब उस महिला ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि 5000 रुपए भी डरा धमका के ले लिए। घटना से आहत महिला और उसके परिजनों ने एसपी महोबा से दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires