देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 47 हज़ार 638 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 670 मरीजों की मौत हो गई है। नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 84 लाख 11 हजार 724 तक जा पहुंच गए हैं।
#CoronaVirus #AirQualityIndex