नीमच जिले के बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनिया में गुरूवार रात्रि में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में धामनिया निवासी मोहनी बाई पति ओमप्रकाश भील उम्र 40 वर्ष कि उसके ही घर में महिला के पति ओमप्रकाश भील ने अज्ञात कारणों के चलते रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी। और आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहे हैं।