डिंडोरी- प्रेस क्लब डिंडोरी ने महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मीडिया की स्वतंत्रता एवं अधिकारों के हनन के विरोध में डिंडोरी तहसीलदार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है प्रेस क्लब डिंडोरी ने अपने ज्ञापन में लिखा है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की आवाज को दबाने तथा मीडिया जगत के मौलिक अधिकारों का हनन करने का कूट रचित प्रयास महाराष्ट्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है। देश में मीडिया के साथ हो रहे दुर्व्यवहार तथा झूठी शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर मीडिया कर्मियों को परेशान किया जा रहा है, जो चिंतनीय विषय है मीडिया लोकतंत्र में शासन प्रशासन तथा आम जनता की आवाज को देश के सामने लाने का प्रयास करती है। किंतु भ्रष्टाचार में डूबे लोगों को मीडिया के द्वारा सच्चाई सामने लाने पर उनके द्वारा किए गए काले कारनामों का पर्दाफाश होने के डर से मीडिया कर्मियों पर अनर्गल आरोप लगाकर सच्चाई की आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है।