जबलपुर के थाना पाटन अंतर्गत गोली मारकर हुई अंधी हत्या का 36 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ घटना में प्रयुक्त कार एवं देशी पिस्टल पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया है। संदेही देवराज लोधी एवं हल्काई सेन को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये सघन एवं बारीकी से पूछताछ की गयी, जिस पर पाया गया कि घटना 3-11-2020 की रात्रि लगभग 9-30 बजे कुवरपुर से लगभग 300 मीटर आगे मालाखेड़ा मार्ग पर रोड किनारे जहां सुनसान था, देवराज, गुल्ली उर्फ गुलाब सिंह लोधी एवं महेन्द्र सिंह लोधी साथ में शराब पी रहे थे। शराब पीते समय अचानक महेन्द्र सिंह लोधी गाली गलौज करने लगा जिस पर गुल्ली उर्फ गुलाब लोधी ने देशी पिस्टल से महेन्द्र सिंह लोधी के पेट में गोली मार दी।