रांझी क्षेत्र में अवैध मज़ार के विरोध में बजरंग दल ने किया प्रद्रशन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

2020-11-05 9

रांझी स्थित राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीयो व Iकार्यकर्ताओं ने रांझी थाने में गांधी चौक स्थित विश्वकर्मा मोहल्ले के रहवासी इलाके में अवैध तरीके से एक व्यक्ति द्वारा मजार का निर्माण करा लिया गया। जहा बाहरी लोगो का वहा जमावड़े से क्षेत्र के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने रांझी थाना प्रभारी व एसडीएम रांझी को ज्ञापन दिया। वही रांझी तहसीलदार स्वाति सूर्या ने बताया कि बजरंग दल ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि शाश्किये भूमि में एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर अवैध तरीके मजार का निर्माण कार्य किया गया है। जिसको हटाने की मांग की गई है, वही मौके की जांच करते हुए विधिवत कारवाही की जाएगी।

Videos similaires