किसानों ने नेशनल हाईवे जाम कर किया धरना प्रदर्शन

2020-11-05 14

लखीमपुर खीरी: किसानों की समस्याओं के मद्देनजर 5 नवंबर को पूरे भारत भर में किसान संगठनों का धरना प्रदर्शन का आवाहन किया गया था। इसी आवाहन के मद्देनजर मैगलगंज खीरी में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक तथा राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के साझा बैनर तले हजारों किसानों ने मैगलगंज में चक्का जाम कर दिया। मैगलगंज में किसान संगठनों की तरफ से जारी चक्का जाम धरना प्रदर्शन ने मौजूद भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण गौतम ने कहा कि यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार है तथा किसानों के साथ द्वेष भाव से व्यवहार कर रही है। इस सरकार के निर्देश पर ही किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। जो कि बहुत ही गलत है ।धरना प्रदर्शन में मौजूद राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन के महामंत्री पिदर सिंह ने कहा कि वक्त आने पर सरकार में बैठे लोगों को उचित जवाब दिया जायेगा। धरना प्रदर्शन में मौजूद किसान क्रांति कुमार सिंह ने कहा की किसानों पर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमे योगी सरकार की विफलता की निशानी है तथा यह सरकार गूंगी बहरी है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires