कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के तालाब किनारे बने कॉलेज में नगर निगम दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की करवाई की है। क़रीब बारह हजार स्केवयर फीट पर बने अस्थाई निर्माण को गिराया गया है। विधायक पर आरोप है कि उनके इकबाल मैदान पर आयोजित प्रदर्शन के फलस्वरूप धार्मिक भावनाएं आहत हुई है, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि इकबाल मैदान मे विधायक आरिफ मसूद ने भीड़ को एकत्रित कर फ्रांस के राष्ट्पति का पुतला व झंडे को जलाया। इस दौरान ऐसे भाषण दिया गया की फ्रांस के उक्त कृत्य का केंद्र व राज्य में बैठी हिन्दूवादी सरकार के मंत्री भी समर्थन कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा विधायक आरिफ मसूद के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की प्रतिक्रिया सामने आई है, सुनिए क्या कहा।