दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को 5 नवंबर को लंदन जाने वाली एयर इंडिया की दो उड़ानों के लिए धमकी भरे कॉल आये। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने सुनिश्चित किया कि सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राजीव रंजन ने कहा, “हमें इनपुट मिले हैं कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने धमकी दी है कि 5 नवंबर को लंदन के लिए जाने वाली दो एयर इंडिया उड़ानों को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमने सभी हितधारकों के साथ बैठक की है। सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह हवाई अड्डा पहले से ही एक संवेदनशील जगह है इसलिए यहां हमेशा सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है लेकिन खतरे को देखते हुए सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है।”