मालाबार युद्ध अभ्यास: हिंद महासागर में Indian Navy का शक्ति प्रदर्शन, दिखी 'पिनाका' की पावर

2020-11-05 2

मालाबार में युद्धाभ्यास (Malabar War Exercise) चल रहा है. भारतीय, जापानी और अमेरिकी युद्धपोतों के साथ ऑस्ट्रेलियाई नौसेना भी शक्ति का प्रदर्शन कर रही है. पहली बार इस अभ्यास में सभी क्वाड देश शामिल हुए हैं. एक तरफ दुनिया क्वाड देशों की ताकत और दमखम देख रही है तो दूसरी तरफ भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO ने बुधवार को पिनाका राकेट का सफल परीक्षण किया है.

#MalabarExercise #IndianNavy #DRDO