बरेली। खबर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से है। यहां एक मासूम से कुकर्म व हत्या के आरोपित की लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को लोग से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां हालत में सुधार न होने पर बरेली भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिटाई करने के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।