पाकिस्‍तान के बलोचिस्‍तान में कहर बरपाया जा रहा, किसी भारतीय मुसलमान ने विरोध किया: तारेक फतेह

2020-11-05 7

आतंक के खिलाफ जंग को लेकर देवबंद का विवादित बयान, फ्रांस को पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन पर देवबंद ने उठाए सवाल, कट्टरबंद के साथ देवबंद क्‍यों? इस सवाल पर वरिष्‍ठ पत्रकार और लेखक तारेक फतेह ने कहा, ये लोग न तो हिन्दुस्तानी हैं, न ये तुर्की और न ही अरबी. दारा शिकोह की भी गर्दन काटी गई थी. इमाम हुसैन की भी गर्दन काटी गई थी. पाकिस्तान के बलोचिस्तान में जमकर कहर ढाया जा रहा है, लाखों बच्चे गायब हैं. किसी हिन्दुस्तानी मुसलमान ने प्रोटेस्ट किया. इन लोगों ने 20 हजार लड़कियों को बेचा है और सोमनाथ तोड़ने वाले मुहम्मद बिन कासिम के समर्थन में खड़े रहते हैं. 50 हजार मस्जिदों में हर जुम्मे को दुआ मांगी जाती है कि काफिरों को सजा दो.
#StopProtestAgainstFrance #DeshKiBahas

Videos similaires