गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान, मध्य प्रदेश में लव जिहाद के लिए बनेगा सख्त कानून। विदेशी पटाखो पर मप्र में रहेगा बैन। चाइना के पटाखा बेंचने पर दो साल की सज़ा का प्रावधान, देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखों पर भी रहेगा बैन। सीएम ने गृह मंत्रालय की बैठक में दिए निर्देश, दीपावली पर चाइना का समान-लाइट दीए न लेने की अपील, कुम्हारों से दिए लें, वोकल फॉर लोकल के तहत स्वदेशी अपनाएं। मासूम बच्चियों के साथ हुए गैंगरेप मामलों को लेकर बनाई टास्क फोर्स, सज़ा का क्या स्टेटस है जानने के लिए डीजीपी को दिए निर्देश। अवैध रेत खनन पर भी सीएम ने कर्रवाई के दिए निर्देश। चिटफंड कंपनी के मालिकों को तलाश कर गरीब के पैसे खाने वालो पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।