माधवनगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ज़ब्त किए 18 लाख

2020-11-04 4

मंगलवार को ही माधव नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से लगभग 18 लाख रुपए की नगद राशि बरामद की है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में 13 स्थानों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए थे। चेकिंग के दौरान तीन बाइक पर 5 लड़के संदिग्ध अवस्था में नजर आए। उनके पास से मिले बैग की तलाशी लेने पर तीन बैगों में बड़ी संख्या में नोट पाए गए। युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह किसी माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और नलखेड़ा, शाजापुर, डग, और बड़ोद क्षेत्रों से कंपनी का कलेक्शन कर उज्जैन आए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने पर पुलिस युवकों को सन्दिग्ध मानते हुए माधवनगर नगर थाने ले आई। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी प्राप्त होने के बाद युवकों से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है और इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग से भी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Videos similaires