आगरा में पत्रकार के साथ घर में घुसकर मारपीट, आरोपी कैमरे में कैद
2020-11-04 8
आगरा में पत्रकार का उत्पीड़न, पत्रकार पर हुआ हमला। पुलिस की विवेचना में निर्दोषों को छूट मिलने पर गुस्साये आरोपी, पत्रकार के घर पर घुसकर की मारपीट। आरोपी कैमरे में हुए कैद, थाना सिकन्दरा के गैलाना की घटना, दैनिक दाता संदेश के पत्रकार हैं एसपी सिंह।