शामली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से 40 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस ने पकड़ी गई नगदी सहित दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए जानकारी आयकर विभाग को दी है। आयकर विभाग ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल आपको बता दें कि शामली पुलिस शहर के शिव चौक पर एसपी शामली नित्यानंद राय के आदेश पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी पुलिस को एक स्कार्पियो कार आती दिखाई दी। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार के चालक ने ने स्कॉर्पियो कार को तेज दौड़ा दिया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार सहित दो युवकों को भी पकड़ लिया। तलाशी में कार के अंदर से 40 लाख रुपए की नगदी बरामद हुई। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि पकड़ी गई कार जिला पंचायत सदस्य की है फिलहाल पुलिस ने पकड़ी गई रकम सहित दोनों युवकों को आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है। आयकर विभाग ने दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।