Himanshi Khurana and Asim Riaz's relationship has always been in the news. Both officials have already confessed to their relationship. Even Asim and Himanshi have introduced each other to their families. Everything is set, but fans are still waiting for when the two will get married.
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में रहा है। दोनों ऑफिशली अपने रिलेशनशिप को कबूल भी कर चुके हैं। यहां तक कि आसिम और हिमांशी एक-दूसरे को अपने परिवारों से भी मिलवा चुके हैं। सबकुछ सेट है, लेकिन फैन्स को अभी भी इस बात का इंतजार है कि दोनों कब शादी करेंगे।
#HimanshiKhurana #AsimRiaz #KarwaChauth2020