रामलीला मैदान में चल रही रामलीला की राम बारात गांव के वरतल मन्दिर से शुरू हुई

2020-11-04 1

नवाबगंज: नवाबगंज रोड पर स्थित गांव बरतल के प्रधान पति सर्वेश शाक्य के आवास से प्रधान अनीता शाक्य व डॉ हरिओम सिंह यादव ने भगबान के स्वरूपों की आरती उतार बारात को रवाना कराया। गुरु विश्वामित्र के साथ भगबान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूपों को कार से कस्वे में मुख्य मार्ग पर ढोल नगाड़ों के साथ घुमाया गया। बारात का जगह जगह स्वागत कर लोगो ने फूल बरसाए। राम बारात ग्राम पुराना गनीपुर में पंडित पूरन प्रकाश चतुर्वेदी के घर पर स्थित जनकपुरी ले जाया गया। जहाँ भगवान राम सीता का विवाह कराया गया। मेला प्रबंधक कमल भारद्वाज, रामलीला अध्यक्ष सुधीर दीक्षित, महामंत्री कुलदीप भारद्वाज उपाध्यक्ष अजय वर्मा रबी मिश्रा अनुज तिवारी सरंक्षक सचिन गुप्ता बिनीत भारद्वाज, प्रमोद मिश्रा पंकज राठौर, अमित सक्सेना, आदेश राठौर, विनोद गुप्ता मोहित भारद्वाज अधिकारी लाल श्रीवास्तव रवीश बाबू आदि लोग रहे।

Videos similaires