फेसबुक पर धमकी रेट लिस्ट डालना युवक को पड़ा भारी
#Facebook par #Ratelist dalna #Yuvak ko pada #Bhari
जनपद मुजफ्फरनगर एक बार फिर युवाओं के सर गुंडागर्दी का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है जिसका एक नजारा उस समय देखने को मिला जब एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर गुंडागर्दी की रेट लिस्ट वायरल की है जिसमें धमकी देने, कुटाई करने और जान से मारने की रेट लिस्ट जारी की है जिसमे धमकी देने के 1000 रुपये, कुटाई करने के 5000 हज़ार रुपये, घायल करना 10 हज़ार रुपये और मारने के 55 हज़ार रुपये लिखे गए है इसके अलावा युवक का पुलिस की वर्दी में फोटो और एक फोटो पिस्टल के साथ वायरल हुआ है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
दरअसल जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र में एक युवक ने अपनी फेसबुक पर गुंडागर्दी की रेट लिस्ट और हाथ में पिस्टल लेकर फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर डाली है । वही भड़काऊ पोस्ट डालने के साथ ही बन्दे कूटने के लिए तथा धमकी,कुटाई,घायल व मारने के लिए रेट खोलने की पोस्ट वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया ये उत्तर प्रदेश में पहला मामला है जब शोसल मीडिया पर गुंडागर्दी का खुलेआम टेंडर जारी किया गया है। पुलिस ने पोस्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पिस्टल के साथ अपनी सेल्फी लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट के साथ डालने व बन्दे कूटने से मारने के तक रेट खोलने की पोस्ट वायरल करना उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने जानकारी होते ही मामले का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्ट डालने वाले युवक का पता किया तो उसकी पहचान चौकडा निवासी एक युवक के रूप में हुई।सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि नेट पर पिस्टल के साथ पोस्ट में भड़काऊ पोस्ट का मामला संज्ञान में आया है।मामले की जांच की जा रही है तथा जल्दी कार्यवाही की जाएगी। युवक पीआरडी का जवान का पुत्र बताया जा रहा है