ग्रेटर नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक के बाद एक और एनकाउंटर के बावजूद भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। आलम यह है कि बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बुधवार को नारियल पानी लेने आई एक महिला से हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। इसके बाद मौके से फरार हो गए। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।