पुत्र ने पिता पर लगाया ऐसा गंभीर आरोप, यह है पूरा मामला

2020-11-04 5

पुत्र ने पिता पर लगाया ऐसा गंभीर आरोप, यह है पूरा मामला
#Bete ne #lagaya #Pita par gambhir aarop
कायमगंज तहशील में आयोजित सम्पूर्ण दिवस में एक युवक ने अपने पिता और भाइयों पर देशद्रोह का आरोप लगाया है । युवक ने आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश हो मामले की शिकायत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से की है, कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला गऊटोला मऊरशीदाबाद के रहने वाले गुलजार पुत्र अफजाल खां ने बताया 1 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे लगभग जब वो अपनी परचून की दुकान से घर पहुंचा तो उसके पिता अफजाल घर पर नमाज पढ़ रहे थे इसके साथ ही उसका भाई पाशू, खिल्लू, बिट्टू व गिजाल भी नमाज पढ़ रहे थे नमाज के बाद ये सभी लोग दुआ मांगने लगे कि ऐ अल्लाह पाक कश्मीर को या तो आजाद करा दे या फिर पाकिस्तान में मिला दें और चाइना और तुर्की को इतनी ताकत दे कि वो भारत को बर्बाद कर दें एवं भारत के सभी काफिराना फौज को मार दें, प्रार्थी ने जब इसका विरोध किया कि हिंदुस्तान के बारे में ऐसे गलत शब्दों का प्रयोग ना करो तो पिता ने और सभी भाइयों ने मिलकर उसे बेहद मारा और घर में रखे नाजायज राइफल और तमंचे से जान से उसे जान से मारने की धमकी दी । तथा जान से मरने की नियत से मेरी गर्दन दवाई जिसके निसान भी गर्दन पर दिखाई दे रहे है ।

Videos similaires