लापता युवक का नाले में पड़ा मिला शव

2020-11-04 16

जसपुरापुर गांव में नाला में एक युवक का शव उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। युवक तीन से घर से लापता बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की जानकारी पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक युवक घर से एक लाख रुपए लेकर निकला था।

कन्नौज क्षेत्र के तिर्वा कोतवाली के टिकरा गांव निवासी राजा बाबू उर्फ राजाराम (28) तीन दिन पहले घर से किसी काम से बाहर निकला था। घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं लगा। जसपुरापुर सरैया गांव में पुलिया के नीचे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। सूचना पर परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। परिजनों ने बताया कि राजा बाबू के पास एक लाख रुपये भी थे। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ तिर्वा दीपक दुबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।