तालबेहट- चौकी तेरईफाटक अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहजाद पुल के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चौकी तेरईफाटक की सुचना पर मौके पर पहुंची हाइवे ऐम्बूलेसं से शव को सीएचसी तालबेहट लाया गया। जहां पर युवक के आधार कार्ड के द्वारा उसकी पहचान बबीना पंप हाउस निवासी संजीव खरें पुत्र राकेश खरे के रूप में हुई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।