यूरिया से ज्यादा पहुंचे किसान मक्सी सोसाइटी पर हुआ वितरण का कार्य शुरू

2020-11-04 25

मक्सी- सोसाइटी पर आखिरकार यूरिया का वितरण शुरू किया गया आपको बता दें कि किसानों को अपनी गेहूं की फसलों के लिए यूरिया की आवश्यकता पड़ रही थी। उसी के निमित्त मक्सी सोसाइटी पर लोग चक्कर काटने लग गए थे। मक्सी सोसाइटी के छोटे लाल मीणा में जानकारी देते हुए बताया कि हमें अभी जिले से 2 गाड़ियां ही उपलब्ध हो पाई है एवं 6 गाड़ियां पेंडिंग है बाकी हम फिर भी किसानों को उपरोक्त यूरिया का वितरण नियमानुसार आधार कार्ड पावती के आधार पर वितरण कर रहे हैं और जैसे ही दूसरी गाड़ी भी उपलब्ध हो जाएंगे। वह भी उपलब्ध होते ही सभी को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires