शाजापुर: राजाबलि चल समारोह देवउठनी ग्यारस पर निकाला जाएगा

2020-11-04 17

शाजापुर- राजा बलाई चल समरोहा जिला अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय ने बताया की शाजापुर में राजाबलि चल समारोह देवउठनी ग्यारस पर निकाला जाएगा। जिस पर उन्होंने समाज के लोगों से निवेदन किया है कि कोरोना कल को देखते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी शाजापुर में महाराज राजाबलि चल समारोह निकाला जाएगा। वही मीडिया से चर्चा करने के दौरान मालवीय ने बताया कि शहर में यहां चल समारोह कई वर्षों से निरंतर निकाल रहे हैं और प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष शासन के निर्देशों का पालन करते हुए यहां चल समारोह संपन्न होगा। एवं समाज की सहमति सहमति से यहां चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Videos similaires