पाक मंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले का किया खुलासा, शहीद श्यामबाबू की पत्नी ने की मांग

2020-11-04 1

कानपुर देहात-14 फरवरी 2019 को भारत के जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने कायराना तरीक़े से हमला किया था, जिसमें हमारे देश के लगभग 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। ये आतंकी हमला पाकिस्तान ने कराया था। जिसका खुलासा पाक के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने किया है। पाकिस्तानी संसद में इमरान के मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने कबूल किया कि पुलवामा हमला हमने कराया था। हालांकि पाक मंत्री फवाद हुसैन ने इसे पाक की बड़ी कामयाबी बतायी है। पाक मंत्री के इस बयान के बाद जहां पाक में उथल पथल मच गई है। वहीं पाक पीएम इमरान की मुश्किलें बढ़ गयी है। पाक का सच सामने आने के बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारो ने देश के प्रधानमंत्री से पाकिस्तान को नेस्तो नाबूत करने को कहा है।

वहीं इस आतंकी हमले में जनपद कानपुर देहात के डेरापुर क्षेत्र के रैगवां गांव निवासी श्यामबाबू भी शहीद हो गए थे। आज भी उस परिवार का दर्द उनके जेहन में कराह रहा है। पाक मंत्री द्वारा इस कबूलनामा के बाद श्यामबाबू के परिवारजनों में एक बार फिर आक्रोश पनप गया। वहीं पुलवामा में शहीद हुए श्यामबाबू की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि पाकिस्तान ने बड़ी घिनौनी हरकत की है। बहुत से परिवारो में किसी ने अपना पति खोया तो किसी ने अपना बेटा खोया और किसी ने अपना भाई खोया है। रूबी देवी कहती हैं कि वो अपने बच्चों को माँ और पिता दोनो का प्यार दे रही है। अब पाक का सच सामने आने के बाद वो कहती है कि पाकिस्तान को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिये, ताकि इस तरह किसी अन्य जवान के घर की खुशियां उजड़ने से बच जाएं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires