कोरोना संक्रमित मरीजों को जो सबसे बड़ी परेशानी होती है, वह है सांस लेने में तकलीफ. सर्दी के मौसम में और प्रदूषण में यह परेशानी अधिक बढ़ जाती है. इसलिए राजस्थान सरकार ने कोरोना मरीजों की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए इस बार दिवाली पर राज्य में पटाखे बेचने और चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है .ऐसे में राज्य के लोगों को यह दिवाली बिना पटाखों के ही मनानी पड़ेगी. इधर आज राज्य की 6 नगर निगमों के चुनाव नतीजे घोषित हो गए .किसी के सर पर जीत का सेहरा बंधा तो किसी को हार का मुंह देखना पड़ा. कई नेता ऐसे भी हैं जो अपनी हार पचा नहीं पाए हैं और मन ही मन अपने कार्यकर्ताओं और परिस्थितियों के प्रति गुस्से का गुबार लिए बैठे हैं. इस हालत में अगर उनसे चुनाव परिणाम के बारे में पूछ लिया जाए तो वे पूछने वाले पर पटाखे की तरह फट सकते हैं. देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कटाक्ष.