एसओजी टीम ने छापेमारी कर मथुरा के सराफा व्यवसायी के तीन कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

2020-11-03 5

एसओजी टीम ने छापेमारी कर मथुरा के सराफा व्यवसायी के तीन कर्मचारियों को किया गिरफ्तार
#Sogtem #chhapemari #mathura #3 giraftar
बाँदा के एक होटल में शहर कोतवाली व एसओजी टीम ने छापेमार कार्यवाही कर मथुरा के सराफा व्यवसायी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गयी थी । वही सूत्रों की माने तो इस छापेमार कार्यवाही में 10 लाख कैश, 20 किलो सोना और जेवर को मिलाकर कुल 12 करोड़ की कीमत का सामान बरामद हुआ था । इसके बाद आयकर टीम ने शहर के सराफ़ा व्यापारियों के यहाँ छापेमारी शुरू कर दी है । आज बाँदा शहर के चौक बाजार स्थित गणेश प्रसाद गोंदीलाल सराफ की दुकान में छापेमारी की गई है जिसके बाद में बाँदा के सराफ़ा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।

Videos similaires