11 वर्षीय मासूम के अचानक गायब होने से परिजनों में कोहराम

2020-11-03 1

11 वर्षीय मासूम के अचानक गायब होने से परिजनों में कोहराम
#11 varsiya masoom #gayab hone se #macha hadkamp
मामला बांदा जनपद के पल्हरी रोड की है जहाँ 11 साल का आलोक अपने पिता राजेश व घरवालों के साथ पूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होने एक मैरिज हॉल में गया हुआ था । शाम के समय अचानक घर वालों को जब वह काफी देर से नजर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई, आसपास भी कहीं आलोक का पता नहीं चला, तब कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया । एफआई आर भी दर्ज नहीं हुई है, जिससे पुलिस की संवेदनशीलता साफ नजर आ रही है । बतादें कि कुछ दिन पूर्व ही ऐसे ही एक मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते 24 घंटे के भीतर बच्चे का शव मिला था । उसके बाद भी बांदा पुलिस घटना से सबक लेने के बजाय हीला हवाली पर उतारू है । बच्चे के माता पिता उच्च अधिकारियों की चौखट पर गुहार लगाने को मजबूर हैं, तो वही उच्च अधिकारी भी अपनी पुलिस का बचाव करते नजर आ रहें है । शहर कोतवाली की पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है, ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।

Videos similaires