The festival of Karwa Chauth will be celebrated on 4 November 2020. Suhagin women fast on Karwa Chauth and offer long life to the husband by offering water to the moon. The plate of worship that is decorated on this day has special significance.
करवा चौथ का पर्व 4 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा. करवा चौथ पर सुहागिन स्त्रियां व्रत रखती हैं और चंद्रमा को जल चढ़ाकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन सजायी जाने वाली पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है.
#KarwaChauth2020 #KarwaChauthThali